CBSE : प्रश्न पत्र लीक के दोषियों को मिलेगी सख्त सजा : सरकार

Thursday, Jul 19, 2018 - 03:25 PM (IST)

नई दिल्ली :  सरकार ने शिक्षा की गुणवत्ता सुधारने का संकल्प व्यक्त करते हुये कहा कि प्रश्न पत्र लीक के दोषियों को बक्शा नहीं जाएगा और उन्हें सख्त से सख्त सजा दी जाएगी। मानव संसाधन विकास मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने राज्यसभा में एक पूरक प्रश्न के उत्तर में कहा कि केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की 10 वीं और 12 वीं कक्षा की बोर्ड परीक्षा में प्रश्न पत्र लीक होने के दो मामले सामने आए हैं और इन दोनों में शामिल लोगों को पकड़ लिया गया है और कार्रवाई चल रही है।

उन्होंने सदन को आश्वासन दिया कि दोनों मामले में शामिल लोगों को कड़ी से कड़ी सजा दी जाएगी। श्री जावड़ेकर ने कहा कि बोर्ड यह सुनिश्चित करने का प्रयास कर रहा है कि ऐसी घटनाएं फिर न हों।

bharti

Advertising