CBSE पेपर लीक: इस छात्रा ने लिखा PM को पत्र

punjabkesari.in Saturday, Mar 31, 2018 - 12:34 PM (IST)

सीबीएसई की ओर से पेपर रद्द होने की घोषणा करने के बाद परीक्षा के लिए तारीखों का एेलान  कर दिया है । एचआरडी मिनिस्ट्ररी की ओर से दिए गए बयान के मुताबिक देशभर में 25 अप्रैल को 12वीं की परीक्षा ली जाएगी। वहीं दूसरी तरफ 10वीं के पेपर लीक की जांच जारी है । जरुरी हुआ तो दिल्ली,  हरियाणा में ही10वीं परीक्षा होगाी । दिल्ली हरियाणा के अलावा दूसरे राज्यों में 10वीं का एग्जाम नहीं होगा दोबारा नहीं लिया जाएगा। 10वीं की परीक्षा जुलाई में ली जाएगी ।


PM मोदी को लिखा पत्र
नई दिल्ली पेपर लीक मामले में लुधियाना की 12वीं की छात्रा जाह्नवी बहल ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को एक पत्र लिखा है। जाह्नवी ने बताया कि उसने अपने कुछ दोस्तों और टीचर के साथ पेपर लीक मामले की तह तक पहुंचने की कोशिश की थी और वह व्हाट्स एप के जरिए ऐसे लोगों के संपर्क में आई जो पेपर लीक करते हैं। उसने बताया कि इस बारे में उन्होंने पुलिस को सूचित किया था, लेकिन पुलिस ने उनकी बात पर कोई ध्यान नहीं दिया। जाह्नवी ने बताया कि 17 मार्च को उन्होंने इस बारे में प्रधानमंत्री को भी पत्र लिखा था, लेकिन वहां से भी कोई सुनवाई नहीं हुई।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Punjab Kesari

Recommended News

Related News