CBSE paper leak : प्रश्न पत्र बोर्ड स्तर पर या फिर बैंकों में हुए लीक पुलिस

punjabkesari.in Thursday, Apr 05, 2018 - 11:13 AM (IST)

नई दिल्ली : सीबीएसई की कक्षा दसवीं के गणित और 12वीं कक्षा के अर्थशास्त्र के प्रश्न पत्र लीक की जांच में लगी पुलिस का मानना है कि या तो प्रश्न पत्र बोर्ड अधिकारियों के पास होने के दौरान लीक हुए या फिर उस समय लीक हुए जब वे बैंकों में रखे हुए थे। पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने यह जानकारी दी।उन्होंने बताया कि पुलिस सीबीएसई अधिकारियों की भूमिका की भी जांच कर रही है।

अब तक सीबीएसई के किसी अधिकारी से पूछताछ नहीं की गई है। दिल्ली पुलिस ने सीबीएसई प्रश्नपत्रों के लीक होने को लेकर दो मामले दर्ज किये है। पहला मामला अर्थशास्त्र के प्रश्न पत्र के लीक होने से संबंधित 27 मार्च को दर्ज किया गया था जबकि एक अन्य मामला गणित के प्रश्न पत्र के लीक होने के संबंध में 28 मार्च को दर्ज किया गया था।     


सबसे ज्यादा पढ़े गए

bharti

Recommended News

Related News