CBSE: अंग्रेजी के पेपर में आउट ऑफ पूछा गया सवाल,छात्र शॉक्ड

Saturday, Mar 02, 2019 - 01:22 PM (IST)

एजुकेशन डेस्कः सीबीएससी द्वारा सिलेबस से बाहर प्रशन पूछने का ट्रेंड कोई नया नहीं है। हर बार कोई न कोई प्रशन ऐसा आता है जिससे छात्रों को मुश्किल का सामना करना पड़ता है। जैसा कि सभी जानते है कि सीबीएस +2 का आज अंग्रेजी का प्रशन था। पेपर खत्म होते ही जब हमारे संवाददाता ने छात्रों से बातचीत की तो सामने आया कि  अंग्रेजी के पेपर में छात्रों को नॉवेल की चॉइस में प्रश्न 11 और 12 में समस्या का सामना करना पड़ा।

इस विषय में जब डिप्टी सैक्रेटरी सीबीएसई से बात की तो उन्होंने कहा है कि छात्रों को बाकी परीक्षा पर ध्यान देना चाहिए। सीबीएसई अपने हिसाब से ग्रेस मार्क्स देगा या मार्किंग स्कीम बनाएगा। सभी केंद्रों को परीक्षा के बाद अपनी प्रतिक्रिया भेजनी चाहिए ताकि इसका समाधान निकाला जा सके। बता दें कि ये प्रशन 6-6 मार्क के थे जिस कारण छात्रों को इस संबंधी का टेंशन का सामना करना पड़ रहा है।

Sonia Goswami

Advertising