CBSE-अब 22 तक बिना लेट फीस होगी कक्षा 10वीं व 12वीं परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन

punjabkesari.in Saturday, Nov 10, 2018 - 08:50 AM (IST)

लुधियाना  (विक्की): सी.बी.एस.ई. ने कक्षा 10वीं व 12वीं की बोर्ड परीक्षाओं के लिए विद्याॢथयों की रजिस्ट्रेशन (लिस्ट ऑफ कैंडीडेट) करवाने की तिथि बढ़ा दी है। अब बिना लेट फीस के साथ 22 नवम्बर तक पंजीकरण करवाया जा सकता है। इससे पहले अब तक बिना लेट फीस के साथ रजिस्ट्रेशन करवाने की अंतिम तिथि 5 नवम्बर थी, जबकि त्यौहारों में छुट्टियों के मद्देनजर बोर्ड ने यह तारीख बढ़ाने का फैसला किया है। सी.बी.एस.ई. के उक्त फैसले से देशभर के 10वीं-12वीं के विद्याॢथयों को रजिस्टे्रशन फीस 750 रुपए भुगतान करनी होगी।


इसके अलावा 10वीं में अतिरिक्त विषय का पंजीकरण करवाने पर देशभर के विद्याॢथयों के लिए शुल्क 150 रुपए प्रति विषय व दिल्ली के सरकारी स्कूलों के बच्चों के लिए 75 रुपए प्रति विषय निर्धारित किया गया है। 12वीं में देशभर के बच्चों को प्रति विषय 150 रुपए व दिल्ली के सरकारी स्कूल के बच्चों को 120 रुपए का भुगतान करना होगा। 1000 रुपए लेट फीस के साथ 23 से 30 नवम्बर, 2000 रुपए लेट फीस के साथ 1 से 7 दिसम्बर व 5000 लेट फीस के साथ 8 से 14 दिसम्बर तक पंजीकरण करवाया जा सकता है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Sonia Goswami

Recommended News

Related News