CBSE : अब 5 हजार लेट फीस के साथ कर सकते हैं कम्पार्टमेंट परीक्षा के लिए आवेदन

Friday, May 31, 2019 - 11:46 AM (IST)

नई दिल्ली: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड(सीबीएसई) से संबद्ध स्कूलों को 10वीं और 12वीं के विद्यार्थियों की विलंब शुल्क एक हजार रुपए के साथ ऑनलाइन प्रक्रिया 29 मई को पूरी हो गई है। अब जो अभ्यर्थी कम्पार्टमेंट परीक्षा देना चाहते हैं आवेदन नहीं कर पाए हैं वो 5 जून तक 5 हजार रुपए के विलंब शुल्क के साथ ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे। सीबीएसई बोर्ड 10वीं और 12वीं दोनों ही कक्षाओं की कंपार्टमेंट परीक्षाओं का आयोजन 2 जुलाई से करेगा। सीबीएसई की ओर से 5 जून तक विलंब शुल्क के साथ आवदेन की तारीख विद्यार्थियों के लिए आखिरी मौका है।

बता दें कंपार्टमेंट परीक्षा के लिए ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया 13 मई से शुरू की गई थी। 22 मई तक बिना विलंब शुल्क के आवेदन भरे गए थे। इसके बाद एक हजार रुपए विलंब शुल्क के साथ यह प्रक्रिया 23 से 29 मई तक जारी रही। परीक्षा कार्यक्रम के अनुसार 2 जुलाई को 12वीं कक्षा के सभी विषयों के कंपार्टमेंट के पेपर होंगे। और 10वीं कक्षा के कंपार्टमेंट के पेपर 2 जुलाई से 10 जुलाई तक आयोजित होंगे। परीक्षा का समय सुबह 10.30 बजे से 1.30 बजे तक रहेगा। अभ्यर्थियों को परीक्षा शुरू होने के 15 मिनट पहले ही प्रश्न पत्र दे दिया जाएगा। सीबीएसई के अनुसार रेगुलर छात्रों के लिए स्कूलों को प्रैक्टिकल एग्जाम 30 जून तक कम्पलीट कराने होंगे। प्राइवेट स्टूडेंट्स का प्रैक्टिकल एग्जाम 5 जुलाई को होगा।

bharti

Advertising