सीबीएसई ने किया 9वीं और11वीं के पाठ्यक्रम अहम बदलाव

punjabkesari.in Thursday, Mar 15, 2018 - 06:48 PM (IST)

नई दिल्ली: अक्तूबर 2017 को जारी अकादमिक सर्कुलर के अनुसार 9 मार्च 2018 को सीबीएसई से जुड़े सभी स्कूलों को एक नया नोटिस जारी किया गया है जिसमें कहा गया कि दिए गए विषय 2018-19 के अकादमिक सत्र में नहीं रहेंगे। यह भी कहा गया है कि 2018-19 के सत्र के लिए 9वीं और 11वीं कक्षा के दाखिले के समय छात्रों को इन विषयों को चुनने की अनुमति न दी जाए और जिन छात्रों ने इन विषयों से 9वीं और 11वीं में दाखिला ले रखा है उनके लिए कोई परेशानी नहीं है। वह क्रमश: 10वीं और12वीं में इन विषयों के साथ अपनी पढ़ाई जारी रख सकते हैं। 

इंग्लिश कम्यूनिकेटिव(101), इन्फॉर्मेशन एंड कम्युनिकेशन टेक्नोलॉजी(166) और ई-पब्लिशिंग एंड ई-ऑफिस(354-454) 9वीं कक्षा के लिए विषय सत्र 2018-19 में ये विषय नहीं रहेंगे। वहीं संस्कृत कम्युनिकेटिव(122) को संस्कृत(122) से एनसीईआरटी द्वारा बदला जाएगा। फाउंडेशन ऑफ इन्फॉर्मेशन टेक्नोलॉजी(165) को कम्यूटर एप्लीकेशन(165) से बदल दिया जाएगा। 11वीं कक्षा के लिए डांस -मोहिनीअट्टम(062), मल्टीमीडिया एंड वेब टेक्नोलॉजी(067) और इंग्लिश इलेक्टिव (101) आगामी सत्र में नहीं रहेंगे।

2018-19 सत्र के लिए दो विषय कम्प्यूटर साइंस न्यू और कम्प्यूटर साइंस ओल्ड स्कूलों के  पास छात्रों के लिए होंगे जिनमें कोई एक स्कूल द्वारा छात्र को दिया जाएगा। सभी स्कूलों से अनुरोध है कि टीचरों को नए कम्प्यूटर साइंस के बारे में जानकारी दिलवाकर कम्प्यूटर साइंस न्यू विषय ही छात्रों को अगले सत्र से ऑफर करें। 2019-20 से ये विषय ही कॉन्टीन्यू रहेगा।कक्षा 11 में अगले सत्र से अकादमिक इलेक्टिव सिमिलर वोकेशनल इलेक्टिव्स में समाहित होकर वोकेशनल इलेक्टिव के रूप में छात्रों को ऑफर की जाएगी। जिसमें एग्रीकल्चर (068), फैशन स्टडीज(053) और मास मीडिया स्टडीज(072) शामिल किए जाएंगे। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News