सीबीएसई ने जारी की जेईई मेन 2018 की Answer key

Tuesday, Apr 24, 2018 - 03:21 PM (IST)

नई दिल्ली : देश भर के इंजीनियरिंग कॉलेजों में दाखिले के लिए सीबीएसई की ओर से ली गई जेईई मेन परीक्षा की आंसर - की आज जारी कर दी गई है। हालांकि अभी केवल पेपर I की आंसर-की जारी की गई है।  CBSEआंसर-की दोनों तरह के पेपर (ऑनलाइन और ऑफलाइन) के लिए ऑनलाइन जारी करेगा।

30 अप्रैल को घोषित होगा रिजल्ट 
गौरतलब है कि जेईई मेन 2018 की ऑफलाइन परीक्षा 8 अप्रैल को देश भर के 112 शहरों में हुई। इसके लिए साढ़े 10 लाख परीक्षार्थियों ने पंजीकरण करवाया था जिसमें 3 ट्रांसजेंडर भी थे। वहीं ऑनलाइन परीक्षा का आयोजन 15-16 अफ्रैल को देश भर के 258 शहरों में हुआ। JEE Main के पेपर-I के नतीजे 30 अप्रैल को घोषित किए जाएंगे, जबकि पेपर-II के नतीजे 31 मई को घोषित किए जाएंगे। JEE Main में हासिल की गई ऑल इंडिया रैंक भी रिजल्ट के साथ ही घोषित की जाएगी ।  कैंडिडेट अपना रैंक कार्ड डाउनलोड भी कर सकेंगे। CBSE इसके साथ ही JEE Advanced 2018 के लिए भी क्वालिफाइंग कटऑफ जारी करेगा।

आंसर-की को कर सकते है चैलेंज 
आंसर की को आनलाइन भी चैलेंज किया जा सकता है। चैलेंज करने की आखिरी तारीख 27 अप्रैल, 2018 को 11.59 बजे रात्रि तक होगी। हर सवाल के लिए 1000 रुपये का भुगतान करना होगा। एक एक्सपर्ट कमेटी आवेदन की समीक्षा करेगी और अंतिम फैसला लेगी ।  अगर किसी मामले में दी गई चुनौती सही पाई जाती है तो स्टूडेंट को इसके लिए किया गया भुगतान वापिस कर दिया जाएगा और जारी किए जाने वाले फाइनल ऑन्सर में इसको शामिल कर दिया जाएगा। 

bharti

Advertising