ध्यान दीजिए! CBSE ने 12वीं कक्षा के इंग्लिश पेपर में किया ये बड़ा बदलाव

punjabkesari.in Thursday, Oct 04, 2018 - 09:47 AM (IST)

नई दिल्ली:  अगले साल से सीबीएसई ने 12वीं की बोर्ड के इंग्लिश विषय के प्रश्नपत्र के पैटर्न में बदलाव किया है। ये बदलाव बोर्ड ने विभिन्न हितधारकों से प्राप्त फीडबैक के आधार पर किया है। बता दें, फीडबैक और पाठ्यक्रम विशेषज्ञों की बैठक के बाद विचार-विमर्श कर अंग्रेजी (कोर) परीक्षा पैटर्न में कुछ बदलाव किए गए हैं।

रिपोर्ट के अनुसार नए पेपर में पहले तीन पैसेज (passages) की बजाय सेक्शन ए (रीडिंग) में केवल दो पैसेज होंगे। अब छात्रों को 5 MCQ, पैसेज 1 से 9 बहुत शॉर्ट आंसर टाइप प्रश्न, 3 शॉर्ट टाइप प्रश्न और पैसेज 2 से दो बड़े आंसर टाइप प्रश्न हल करने होंगे।


सेक्शन ए में, प्रश्नों की कुल संख्या 24 से 19 हो गई है। वहीं पेपर में प्रश्नों की संख्या कुल मिलाकर 40 से 35 हो गई है। इंग्लिश का प्रश्नपत्र पैटर्न में बदलाव की जानकारी सैंपल पेपर भी उपलब्ध करवाई है। वहीं छात्र अधिक जानकारी के लिए सीबीएसई की आधिकारिक वेबसाइट cbse.nic.in. पर जा सकते हैं।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

pooja

Recommended News

Related News