CBSE ने पेपर लीक के बारे में और फर्जी खबरों के लिंक का लगाया पता

punjabkesari.in Saturday, Mar 30, 2019 - 01:13 PM (IST)

नई दिल्ली : केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) ने यू-ट्यूब पर और फर्जी लिंक का पता लगाया है जिनमें 12वीं कक्षा के उन विषयों के प्रश्नपत्र तक पहुंच होने का दावा किया गया है जिनकी परीक्षाएं अभी नहीं हुई हैं।बोर्ड के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया, ‘‘बोर्ड लगातार नजर बनाए हुए है और अवांछित गतिविधियों को तुरंत पुलिस की नोटिस में ला रहा है ताकि भादंसं और आईटी कानून की संबंधित धाराओं के तहत उपयुक्त और कड़ी कार्रवाई की जा सके। 

यू-ट्यूब पर और लिंक का पता लगाया गया है जिसमें गलत तरीके से दावा किया गया है कि 12वीं कक्षा के जिन विषयों की परीक्षा नहीं हुई है उनके मूल प्रश्नपत्र वहां मौजूद हैं।’’अधिकारी ने बताया, ‘‘पेपर लीक के बारे में फर्जी खबरें प्रसारित कर रहे लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की जा चुकी है।’’    


सबसे ज्यादा पढ़े गए

bharti

Recommended News

Related News