कक्षा 2 तक के बच्चें को न दें होमवर्क : सीबीएसई

Wednesday, Aug 15, 2018 - 10:33 AM (IST)

नई दिल्ली : केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने स्कूलों को कहा है कि वह कक्षा दो तक के छात्रों को बिल्कु ल भी होमवर्क न दें। सीबीएसई ने कहा है कि स्कूल राष्ट्रीय पाठ्यचर्या की रूपरेखा 2005 के प्रावधानों का पालन करें।

 

उन्हें स्कूल बैग भी न दिया जाए। सीबीएसई के अकादमिक निदेशक डॉ.जोसेफ इमानुएल ने इस संबंध में एक सकुर्लर जारी किया है। बोर्ड ने सकुर्लर में मद्रास हाईकोर्ट का हवाला देते हुए कहा है कि कोर्ट ने भी कक्षा दो तक के बच्चों को होमवर्क न देने को कहा है। लिहाजा इस आदेश का पालन करने के लिए दोबारा सूचित किया जा रहा है। बोर्ड ने कहा है कि स्कूल एनसीईआरटी की ओर से तय पाठ्यक्रम से ही पढ़ाएं। 

pooja

Advertising