सीबीएसई ने दी केरल के स्कूलों और छात्रों को मदद

Tuesday, Aug 28, 2018 - 10:15 AM (IST)

नई दिल्ली : केरल में बाढ़ को लेकर हर कोई केरलवासियों की मदद को आगे आ रहा है। ऐसे में सीबीएसई ने भी केरल में बाढ़ से प्रभावित लोगों की मदद के लिए जिम्मेदारी पूर्ण फैसला लिया है। 

सीबीएसई ने सोमवार जारी विज्ञप्ति में कहा कि केरल में सीबीएसई बोर्ड से संबद्ध सभी 1300 स्कूलों और छात्रों को परेशान होने की जरूरत नहीं है। बाढ़ में जिनके बोर्ड परीक्षा के अकादमिक दस्तावेज जैसे मार्कशीट, माइग्रेशन सर्टिफिकेट और पास सर्टिफिकेट खो गए या क्षतिग्रस्त हो गए हैं। सीबीएसई द्वारा उन्हें डिजिटल मार्कशीट, माइग्रेशन और पास सर्टिफिकेट परिणाम मंजूषा और डिजिलॉकर की तकनीकी व्यवस्था के तहत उपलब्ध कराए जाएंगे।

pooja

Advertising