CBSE ने कहा वायरल हो रही 10वीं गणित की ये एग्जाम डेट फर्जी

Tuesday, Apr 03, 2018 - 01:28 PM (IST)

नई दिल्ली: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) के पर्चे लीक होने के बाद अब उसकी एक नकली प्रेस विज्ञप्ति सोशल मीडिया पर वायरल होने की खबर सामने आयी है। सीबीएसई की यह नकली प्रेस विज्ञप्ति 30 मार्च को जारी हुई। इसमें दसवीं की गणित की परीक्षा की तारीख 30 अप्रैल बतायी गयी है।

सीबीएसई की प्रवक्ता रमा शर्मा ने बताया कि  इस प्रेस विज्ञप्ति को फर्जी बताया और कहा कि ऐसी कोई रिलीज सीबीएसई ने जारी नहीं की है। यह विज्ञप्ति सीबीएसई के लैटर हैड पर जारी हुई है जोकि पूरी तरह नकली है।  उन्होंने यह भी कहा कि आज भारत बंद के बावजूद सीबीएसई की परीक्षा शांतिपूर्ण ढ़ंग से संपन्न हो गयी। केवल पंजाब में सीबीएसई की परीक्षा स्थगित की गयी थी देश के बाकी हिस्सों में परीक्षा शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हो गयी। आज सीबीएसई की हिंदी, संस्कृत, उर्दू, कश्मीरी और फ्रेंच की परीक्षा थी।  
 

bharti

Advertising