‘सीबीएसई के दिशा-निर्देशों का पालन करें परीक्षा केंद्र’

Sunday, Mar 03, 2019 - 04:31 PM (IST)

नई दिल्ली: दिल्ली सरकार के शिक्षा निदेशालय (डीओई) ने राजधानी में सीबीएसई बोर्ड परीक्षा केंद्र के रूप में नामित सभी स्कूलों को केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) द्वारा जारी दिशा निर्देशों का पालन करने के लिए कहा है। सीबीएसई द्वारा जारी किए गए निर्देशों में कहा गया है कि सीलबंद प्रश्न पत्र के लिफाफे बिना तय समय के नहीं खोला जाए। इसके अलावा हर परीक्षा केंद्र पर सेंटर सुपरिंटेंडेंट बनाए गए व्यक्ति के पंजीकृत मोबाइल नंबर पर परीक्षा के सुचारू  रूप से संचालन करने के लिए (सीएमटीएम-सीएस) एप डाउनलोड अनिवार्य है।

दरअसल निदेशालय ने ये एडवाइजरी सीबीएसई द्वारा निर्धारित समय से पहले सीलबंद प्रश्न पत्र के लिफाफे खोलने के लिए दिल्ली सरकार के 5 स्कूलों के खिलाफ मिली शिकायत पर कार्रवाई करने को सीबीएसई द्वारा 19 फरवरी को लिखे गए पत्र के बाद जारी की गई है। पत्र को स्वीकार करते हुए अतिरिक्त शिक्षा निदेशक (परीक्षा अनुभाग) मार्सेल एक्का ने सभी स्कूलों के प्रमुखों को एक परिपत्र जारी कर कहा कि सीबीएसई से मिली जानकारी के अनुसार कुछ स्कूल बोर्ड की परीक्षा के उपनियमों और दिशानिर्देशों का पालन नहीं कर रहे हैं। यह दर्शाता है कि परीक्षा की गंभीरता के प्रति केंद्र अधीक्षक संवेदनशील नहीं हैं और सक्षम प्राधिकारी ने इसे गंभीरता से लिया है। सीबीएसई बोर्ड में साल 2019 के लिए कक्षा 12 की परीक्षा 15 फरवरी और कक्षा 10 के लिए 21 फरवरी से एग्जाम की शुरुआत की गई है।

bharti

Advertising