CBSE ने 17 विद्यार्थियों को मैरिट प्रमाण पत्र दिए
punjabkesari.in Wednesday, Jan 02, 2019 - 01:16 PM (IST)

अमृतसर (बौबी): केन्द्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने विभिन्न विषयों में सिंप्रग डेल सीनियर स्कूल के 17 विद्यार्थियों को श्रेष्ठता प्रमाण पत्र प्रदान किए। बोर्ड यह प्रमाण पत्र सीनियर स्कूल सर्टीफिकेट परीक्षा में विभिन्न विषयों में 0.1 प्रतिशत अव्वल आए विद्यार्थियों को उनकी योग्यता व उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए प्रदान करता है। मोक्ष मेहरा, मुकुंद हांडा, सिरजन अरनेजा, तनवी सहगल, तन्वी महंत, शुभनीत गिल (इकोनॉमिक्स में), पारस चोपड़ा, शेरप्रताप सिंह, सचप्रीत पन्नू, गुनरीत कौर, जाह्नवी टांगड़ी, रूहानी सेखों (हिन्दुस्तानी वोकल म्यूजिक), प्रेरणा चोपड़ा (गणित), मनका बजाज और 12वीं 2018 की स्कूल तथा क्षेत्रीय टॉपर यशस्वी खुराना (अंग्रेजी), जानवी कपूर (एप्लाइड/कमर्शियल आर्ट) व सभ्या कपूर (फिजिक्स) को प्रमाण पत्र प्रदान किए गए।
सिंप्रग डेल सीनियर स्कूल के प्रधानाचार्य राजीव कुमार शर्मा ने कहा कि योग्यता प्रमाण पत्र मापदंडों के अनुसार कम से कम 500 उम्मीदवारों का किसी विशेष विषय में उत्तीर्ण होना जरूरी है। उन्होंने कहा कि विद्यार्थियों ने सी.बी.एस.ई. के उत्तीर्ण मानदंडों के अनुसार परीक्षा पास की थी। स्कूल को उनकी उपलब्धियों पर गर्व है, जो वास्तव में बहुत ही उल्लेखनीय व उत्साहजनक हैं।