CBSE: बोर्ड परीक्षा की गलत गणना को लेकर होंगे पांच शिक्षक निलंबित

Thursday, Jun 28, 2018 - 07:21 PM (IST)

नई दिल्ली : सीबीएसई ने बोर्ड परीक्षाओं में गलत मार्क्स कैलकुलेट करने के लिए दिल्ली के कुछ स्कूलों को नोटिस जारी कर उनके पांच टीचरों को सस्पेंड करने के लिए कहा है। इसके बाद पांच शिक्षकों को निलंबित करने के लिए शहर के स्कूलों को नोटिस भेजा गया है। बोर्ड के अधिकारियों के अनुसार जिन विद्यालयों में मूल्यांकन के दौरान इस तरह की गलतियां पायी गयी उनके खिलाफ इसी तरह की कार्रवाई करने का आदेश बोर्ड के क्षेत्रीय कार्यालयों द्वारा दिया जा सकता है।

सीबीएसई के एक अधिकारी ने बताया कि पुनर्मूल्यांकन में यह बात सामने आयी कि दिल्ली के कुछ छात्रों को इस साल मई में घोषित परिणामों में जो अंक मिले थे, उसकी तुलना में 50-55 अंक अधिक मिले। एक मामले में एक छात्र जिसे शुरू में उर्दू में अनुत्तीर्ण कर दिया गया था, वह पुनर्मूल्यांकन के बाद पास हो गया। इस बारे में एक विस्तृत रिपोर्ट तैयार की जा रही है।अधिकारी ने बताया कि दिल्ली क्षेत्र के पांच शिक्षकों ने इस तरह की गलतियां की है जिसमें सरकारी स्कूल के तीन शिक्षक और निजी विद्यालयों के दो शिक्षक शामिल हैं। स्कूलों से समुचित कार्रवाई करने को कहा गया है। इस साल कक्षा 10 और 12 की सीबीएसई की परीक्षा में शामिल हुए छात्रों के लिए पुनर्मूल्यांकन की प्रक्रिया एक जून से शुरू हुई थी।

bharti

Advertising