प्राइवेट परीक्षार्थियों के लिए CBSE ने 25 फरवरी तक बढ़ाई आवेदन की तारीख

punjabkesari.in Saturday, Feb 13, 2021 - 12:26 PM (IST)

एजुकेशन डेस्क: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने प्राइवेट परीक्षार्थियों के लिए 10वीं और 12वीं की परीक्षा के लिए आवेदन करने की अंतिम तारीख शुक्रवार को बढ़ा दी। अंतिम तारीख पहले 22 फरवरी थी जो अब 25 फरवरी कर दी गई है। इसके साथ ही केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) ने कहा कि परीक्षा के लिए आवेदन करने की तारीख को अब और आगे नहीं बढ़ाया जाएगा।

सीबीएसई के जिला समन्वयक वीके मिश्र के मुताबिक, कई प्राइवेट छात्र कोरोना महामारी के चलते पंजीकरण नहीं करा पाने से निराश थे। ऐसे छूटे छात्रों के लिए अब सीबीएसई ने एक मौका दिया है। इसके लिए छात्रों को सीबीएसई की वेबसाइट पर पंजीकरण करने को कहा गया है।

पंजीकरण वही छात्र कर सकते हैं जिन्होंने पिछली बार पंजीकरण कराया हो और रोल नंबर भी आवंटित हुआ हो, लेकिन परीक्षा न दे सके हों या फेल हुए हों। आवेदन की हार्ड कॉपी को कहीं जमा नहीं करना हैै। 25 फरवरी शाम पांच बजे तक ही आवेदन किए जा सकते हैं। 22 फरवरी को वेबसाइट पर आवेदन शुरू होंगे। सीबीएसई बोर्ड की प्रयोगात्मक परीक्षाएं एक मार्च से शुरू होकर 11 जून तक चलेंगी।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

rajesh kumar

Related News