CBSE:  स्कॉलरशिप के आवेदन की तारीख आगे बढ़ी

punjabkesari.in Saturday, Oct 06, 2018 - 12:05 PM (IST)

नई दिल्ली: सीबीएसई ने 12वीं क्लास की सिंगल गर्ल चाइल्ड (एकमात्र लड़की संतान) के लिए सीबीएसई मेरिट स्कॉलरशिप स्कीम के आवेदन की तारीख बढ़ाकर 15 अक्टूबर, 2018 की गई है। बता दें इसके अलावा 10वीं पास सिंगल गर्ल चाइल्ड को 2017 में दी गई सीबएसई मेरिट स्कॉलरशिप स्कीम के रिन्युअल के लिए ऑनलाइन आवेदन की डेट बढ़ाकर 15 अक्टूबर कर दी गई है। 


योग्यता की शर्त समेत स्कॉलरशिप के लिए बाकी शर्तें वही रहेंगी। सीबीएसई की ऑफिशल वेबसाइट www.cbse.nic.in पर स्कॉलरशिप का लिंक मुहैया कराया गया है जिसकी मदद से स्कॉलरशिप के लिए आवेदन किया जा सकता है। 

आपको बता दें कि सीबीएसई ने हाल ही में घोषणा की है कि 10वीं और 12वीं के बोर्ड एग्जाम मार्च की बजाय फरवरी में शुरू होंगे। परीक्षा की शुरुआत वोकेशनल (स्किल बेस्ड) विषयों से होगी जिसके लिए परीक्षा का आयोजन फरवरी 2019 के दूसरे पखवाड़े में किया जाएगा। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

pooja

Recommended News

Related News