CTET Result 2019: 19 दिनों में CBSE ने जारी किया रिजल्ट,  22.55 प्रतिशत कैंडीडेट पास

Saturday, Dec 28, 2019 - 09:47 AM (IST)

नई दिल्ली: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की ओर से कराई जाने वाली CTET दिसंबर परीक्षा का रिजल्ट जारी कर दिया है। जिन उम्मीदवारों ने इस परीक्षा के लिए अप्लाई किया है वह विभाग की वेबसाइट पर जाकर रिजल्ट चेक कर सकते है। बता दें कि यह परीक्षा 8 दिसम्बर को करवाई गई थी। मात्र 19 दिन में ही रिजल्ट जारी होने की सूचना मिलते ही कैंडीडेट्स भी हैरान हो गए। बता दें कि कुछ दिनों पहले परीक्षार्थियों की आंसर की जारी हुई थी। 

सी.बी.एस.ई. के मुताबिक सी.टी.ई.टी. परीक्षा में करीब 28 लाख से ज् यादा उममीदवारों ने हिस्सा लिया था जिसमें से 5.42 लाख यानि 22.55 प्रतिशत कैंडीडेट इस परीक्षा में उत्तीर्ण हुए हैं।  सी.बी.एस.ई. ने देश के 110 शहरों में 8 दिसम्बर को केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा (सी.टी.ई.टी.) आयोजित की थी। परीक्षा में 2 पेपर होते हैं।

पेपर 1 उनके लिए है जो कक्षा 1 से 5 के लिए शिक्षक बनना चाहते हैं और पेपर-2 उनके लिए है जो कक्षा 6 से 8 के लिए शिक्षक बनना चाहते हैं। पेपर के लिए करीब 28.32 लाख कैंडीडेट्स ने रजिस्ट्रेशन करवाई थी। इसमें से पेपर-1 कुल 16,46,620 ने दिया और पेपर-2 में 11,85,500 उम्मीदवारों ने हिस्सा लिया था। कुल 24.5लाख स्टूडैंट्स इसमें शामिल हुए थे। पेपर-1 में करीब 2.47 लाख एवं पेपर टू में करीब 2.94 लाख कैंडीडेट्स पास हुए हैं। 

यह परीक्षा देश के 110 शहरों में 20 भाषाओं में आयोजित हुई। गौरतलब है कि CBSE हर साल दो बार सीटीईटी परीक्षा आयोजित करता है पहली परीक्षा जुलाई और दूसरी दिसंबर के महीने में आयोजित होती है। सीटीईटी परीक्षा का मुख्य उद्देश्य सरकारी स्कूलों में गुणवत्ता वाले कुशल शिक्षकों की भर्ती करवाना होता है। 

 

Riya bawa

Advertising