CBSE CTET 2020: फीस जमा करने का अंतिम मौका आज, जल्द करें आवेदन

Tuesday, Mar 17, 2020 - 10:05 AM (IST)

नई दिल्ली: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की ओर से आयोजित होने वाली केन्द्रीय अध्यापक पात्रता परीक्षा का कार्यक्रम में एक बार फिर से बदल दिया है। सीबीएसई के नोटिफिकेशन के मुताबिक सीटेट 2020 के लिए अब 17 मार्च 2020 तक अभ्यर्थी फीस जमा कर सकेंगे। जिन उम्मीदवारों ने इस परीक्षा के लिए अभी तक आवेदन नहीं किया है वह उम्मीदवार विभाग की वेबसाइट पर जाकर अप्लाई कर सकते है। सीटीईटी में फीस जमा के लिए दोपहर 3.30 बजे तक का ही समय दिया गया है। इससे पहले फीस जमा करने की आखिरी तारीख 13 मार्च रखी गई थी। 

सीटीईटी परीक्षा देश के 112 शहरों में 20 भाषाओं में आयोजित की जाएगी। सीबीएसई सीटीईटी की वेबसाइट पर इसकी जानकारी दी गई है। गौरतलब है कि सीबीसई सीटीईटी के लिए आवेदन की अंतिम तारीख 9 मार्च 2020 थी लेकिन अब आवेदन शुल्क के लिए अंतिम सत्यापन 18 मार्च 2020 दोपहर 3:30 बजे तक किया जा सकता है। अभ्यर्थी 19 मार्च से 26 मार्च तक आवेदन में सुधार कर सकते हैं। 

आवेदन की फीस
सामान्य तथा ओबीसी वर्ग के लिए केवल एक प्रश्नपत्र के लिए आवेदन का शुल्क 1000 रुपए है, जबकि दोनों प्रश्नपत्रों के लिए आवेदन शुल्क 1200 रुपए है। वहीं एससी, एसटी, विकलांग के लिए केवल एक प्रश्नपत्र के लिए आवेदन शुल्क 500 और दोनों प्रश्नपत्र के लिए आवेदन शुल्क 1200 रुपए है।

ऐसे करें चेक 
सीटेट की आधिकारिक वेबसाइट ctet.nic.in पर उम्‍मीदवार शेड्यूल चेक कर सकते हैं। CTET 2020 के आधार पर सीबीएसई संबद्ध स्‍कूलों में प्राइमरी श‍िक्षक पदों पर भर्ती होती है। 

Riya bawa

Advertising