जल्द जारी होगा सीबीएसई कक्षा 12वीं रीवैल्यूएशन का रिजल्ट, ऐसे कर पाएंगे चेक
punjabkesari.in Sunday, Jun 02, 2019 - 12:52 PM (IST)

नई दिल्ली: सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन की ओर से ली गई कक्षा 12वीं रीवैल्यूएशन के परीक्षा का रिजल्ट जल्द जारी होगा। जिन स्टूडेंट्स ने यह परीक्षा दी है वह बोर्ड की वेबसाइट पर जाकर देख सकते है। बता दें कि इस बार परिणाम जून के पहले हफ्ते में जारी हो सकता है। यह कदम पिछले साल के उच्च न्यायालय के आदेश के बाद लिया गया है। इसके मुताबिक उम्मीद जताई जा रही है कि 14 जून के पहले रिजल्ट की घोषणा कर दी जाएगी।
सीबीएसईकी प्रवक्ता रमा शर्मा ने मीडिया से बातचीत के दौरान कहा कि हम अभी रिजल्ट की तारीख की घोषणा नहीं कर सकते हैं, बस हां ये है कि जब भी परिणाम घोषित होंगे उसके पहले डेट जारी कर दी जाएगी। वहीं इस बारे में डीयू से जुड़े सूत्रों का कहना है कि सीबीएसई बोर्ड 14 जून के पहले ही नतीजे जारी कर देगा, जिससे छात्रों को एडमिशन फॉर्म में अपने अपडेटेड माक्र्स् को भरने का मौका मिल सके।
ऐसे कर पाएंगे चेक
स्टूडेंट्स अपना रिजल्ट चेक करने के लिए की बोर्ड की वेबसाइट cbse.nic.in पर जाएं
वेबसाइट पर दिए गए re-evaluation Result के लिंक पर क्लिक करें
रोल नंबर भरकर सबमिट करें.
आपका रिजल्ट आपकी स्क्रीन पर आ जाएगा.
भविष्य के लिए आप अपने रिजल्ट का प्रिंट ऑउट ले पाएंगे ।