CBSE: सितंबर में होगी 12वीं की इंप्रूवमेंट परीक्षाएं, छात्र जल्द करें आवेदन

Sunday, Aug 16, 2020 - 10:22 AM (IST)

नई दिल्ली: केन्द्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की ओर से 12वीं कक्षा के छात्रों के लिए इंप्रूवमेंट परीक्षाओं का आयोजन करेगा। जो स्टूडेंट्स अपने नंबरों को बेहतर करना चाहते हैं वह सीबीएसई बोर्ड की इंप्रूवमेंट परीक्षाओं के माध्यम से कर सकते है। बता दें कि  इंप्रूवमेंट परीक्षाएं 12वीं क्लास के छात्रों के लिए सितंबर के महीने में आयोजित की जाएंगी।

ये छात्र करें आवेदन और डेट
जिन स्टूडेंट्स को अल्टरनेट असेसमेंट स्कीम के आधार पर नंबर दिए गए थे वे इंप्रूवमेंट टेस्ट के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं और परीक्षा में शामिल होकर अपने स्कोर को बेहतर कर सकते हैं। इंप्रूवमेंट परीक्षा के लिए एप्लिकेशन विंडो 22 अगस्त शाम 5 बजे तक खुली रहेगी।

गौरतलब है कि कोविड-19 के चलते रद्द की गईं परीक्षाओं के नतीजों का ऐलान पिछले महीने वैकल्पिक मूल्यांकन योजना के आधार पर किया गया था। इस साल 12वीं क्लास में  87,651 छात्रों को कंपार्टमेंट कैटेगरी में रखा गया है। इस साल 12वीं क्लास का पास प्रतिशत 88.78 फीसदी था।

ऐसे करें आवेदन
सबसे पहले सीबीएसई की वेबसाइट  www.cbse.nic.in पर जाएं 
इंप्रूवमेंट परीक्षा के लिए दिए गए लिंक पर क्लिक करें. 
सीबीएसई 12वीं क्लास के एडमिट कार्ड पर मौजूद अपने रोल नंबर, स्कूल नंबर, केंद्र नंबर को डालें. 
एप्लिकेशन सबमिट कर के एप्लिकेशन आईडी लिख लें. 
अब अपना फोटोग्राफ और सिग्नेचर अपलोड करें. 
अब अपना एप्लिकेशन फॉर्म सबमिट कर दें. 

Riya bawa

Advertising