CBSE Exam Pattern: 10वीं, 12वीं के प्रश्नपत्रों के पैटर्न में होंगे ये बड़े बदलाव, जानें एग्जाम डिटेल

punjabkesari.in Wednesday, Nov 27, 2019 - 10:17 AM (IST)

नई दिल्ली: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की ओर से कक्षा 10वीं और 12वीं के लिए प्रश्‍न पत्र के पैटर्न में बड़े बदलाव किये जाएंगे। जिन उम्मीदवारों ने इस परीक्षा के लिए अप्लाई किया है वह सीबीएसई की वेबसाइट पर जाकर डिटेल चेक कर सकते है। पैटर्न में बदलाव करने का उद्देश्य छात्रों में रचनात्मकता और विश्लेषणात्मक क्षमता को सुदृढ़ करना है।

PunjabKesari

सीबीएसई सच‍िव अनुराग त्र‍िपाठी ने कहा क‍ि इस साल 10वीं कक्षा के छात्रों के ल‍िये 20 प्रतिशत ऑब्‍जेक्‍ट‍िव प्रश्‍न और 10 प्रतिशत प्रश्‍न रचनात्मक सोच पर आधारित होंगे। 2023 तक 10वीं और 12वीं के छात्रों के प्रश्नपत्र रचनात्मक, नवीन और गहन सोच-विचार पर आधारित होंगे। त्रिपाठी ने सुझाव दिया कि स्कूलों को उन शिक्षकों को अधिक समय देना चाहिए जिन्हें निश्चित रूप से प्रशिक्षित होने की जरूरत है। 

नई शिक्षा नीति के बारे में उन्होंने कहा कि इसका उद्देश्य व्यावसायिक और मुख्य विषयों के बीच की खाई को पाटना है। इसमें व्यावसायिक विषयों को पांच विषयों का हिस्सा बनने की आवश्यकता है। यह अच्छा कदम होगा।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Author

Riya bawa

Recommended News

Related News