CBSE: 12वीं की बोर्ड डेटशीट में बदलाव, जानें क्या हुआ है अपडेट

Saturday, Jan 12, 2019 - 07:56 AM (IST)

एजुकेशन डेस्कः सीबीएससी ने 12वीं कक्षा की डेट शीट में बदलाव किया है। सीबीएसई ने रिवाइस्ड डेटशीट जारी कर दी है। रिवाइस्ड डेट शीट को आप सीबीएसई की वेबसाइट cbse.nic.in पर जाकर देख सकते हैं। सीबीएसई ने करीब 7 एग्जाम की तारीखों में बदलाव किया है। 


नए शेड्यूल के मुताबिक Informatics Practice (065) और कंप्यूटर साइंस (083) का एग्जाम अब 2 अप्रैल 2019 को होगा । पहले यह एग्जाम 28 मार्च 2019 को आयोजित किया जाना था। इसी तरह फिलॉस्फी (040), एंटरप्रेन्योरशिप (066), ह्यूमन राइट्स एंड जेंडर स्टडिज (075), थिएटर स्टडिज (078) और लाइब्रेरी एंड इंफो साइंस (079) का एग्जाम अब 4 अप्रैल 2019 को आयोजित किया जाएगा। पहले यह एग्जाम 2 अप्रैल 2019 को आयोजित किया जाना था। 

इन एग्जाम के अलावा बाकी बचे एग्जाम का शेड्यूल पहले की तरह ही रहेगा। उसमें कुछ बदलाव नहीं किया गया है। बोर्ड एग्जाम सुबह 10.30 बजे से दोपहर 1.30 बजे के टाइम शेड्यूल के दौरान आयोजित किए जाएंगे। सीबीएसई बोर्ड एग्जाम का रिजल्ट जून के पहले हफ्ते में जार किया जाएगा। 

Sonia Goswami

Advertising