CBSE आज जारी कर सकता है 10वीं और12वीं के बोर्ड एग्जाम की Date sheet

Saturday, Jan 06, 2018 - 02:06 PM (IST)

नई दिल्ली : 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षाएं शुरु होने में काफी कम समय बचा है, लेकिन फिर भी अभी तक सीबीएसई द्वारा एग्जाम की डेटशीट जारी नहीं की गई है। बोर्ड के अधिकारियों ने पहले ही कहा था कि एग्‍जाम की ऑफिशियल डेटशीट जनवरी के पहले सप्ताह में जारी की जाएगी। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार आज शाम तक सीबीएसई 10वीं और 12वीं क्लास की एग्जाम डेटशीट जारी हो सकती है। हालांकि बोर्ड की तरफ से अभी ऐसी कोई जानकारी नहीं आई है कि बोर्ड आज डेटशीट जारी करेगा। 

गौरतलब है कि पिछले साल बोर्ड ने 9 जनवरी को डेटशीट जारी कर दी थी। पिछले साल 10वीं की परीक्षाएं 9 मार्च से शुरू हो गई थीं और 10 अप्रैल तक चली थीं। वहीं 12वीं की क्लास की 9 मार्च से शुरू हुई थीं और 29 अप्रैल तक चली थीं। इस साल से दसवीं क्लास के सभी छात्रों के लिए बोर्ड परीक्षा अनिवार्य कर दी गई है जो पहले ऐच्छिक थी। सीबीएसई के सूत्रों के मुताबिक,करीब 18 लाख छात्रों ने दसवीं क्लास के लिए पंजीकरण कराया है जबकि 12वीं के लिए करीब 11 लाख रजिस्ट्रर हुए है । 
 

Advertising