CBSE: छात्रों की सुरक्षा के लिए बोर्ड ने जारी किए जरूरी दिशा -निर्देश

Monday, May 18, 2020 - 03:18 PM (IST)

नई दिल्ली: सेंटल बोर्ड ऑफ एजुकेशन की ओर से 10वीं और 12वीं क्लास की बची हुई परीक्षाएं 1 जुलाई से शुरू होगी और 15 अप्रैल को परीक्षाएं खत्म हो जाएंगी। डेटशीट के साथ ही छात्रों के लिए कुछ निर्देश भी जारी किए गए हैं, जिनका पालन स्‍टूडेंट्स को परीक्षा देने के दौरान करना होगा। बोर्ड ने इसी बात को धयान में रखते हुए छात्रों की सुरक्षा के लिए ये सारे जरूरी दिशा निर्देश जारी किए हैं।

एग्जाम के दौरान छात्रों को किस तरह की सावधानियां बरतनी होंगी और किन निर्देशों पर अमल करना होगा, उसको लेकर सीबीएसई ने एक नोटिस जारी किया है।

ये हैं जरूरी दिशा -निर्देश 

1. सभी छात्रों को एक पारदर्शी बोतल में अपना खुद का हैंड सैनिटाइजर लेकर जाना होगा।
2. सभी स्‍टूडेंट अपनी नाक और मुंह को कपड़े या मास्‍क से कवर करेंगे। 
3. सभी स्‍टूडेंट को शारीरिक दूरी के नियमों का पालन करना होगा।
4. कोविड-19 के संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए अभिभावकों को अपने बच्‍चों को जरूरी सावधानियों के बारे में बताना होगा। 
5. अभिभावाकों को यह सुनिश्‍चित करना होगा कि उनका बच्‍चा बीमार न हो। 
6. परीक्षा देते समय सभी स्‍टूडेंटस को जारी किए गए नियमों का कड़ाई से पालन करना होगा।
7. स्‍टूडेंट्स को एडमिट कार्ड में दिए गए सभी नियमों का पालन करना होगा। 
8 . पैरंट्स को यह सुनिश्चित करना होगा कि उनका बच्चा बीमार नहीं हो। 

Riya bawa

Advertising