CBSE Exams 2020: इस दिन शुरू होंगे बोर्ड एग्जाम्स, चेक करें शेड्यूल

Tuesday, Aug 06, 2019 - 04:53 PM (IST)

नई दिल्ली: सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकंड्री एजुकेशन की ओर से 10वीं, 12वीं कक्षा के लिए साल 2020 में होने वाले परीक्षा की महत्वपूर्ण तारीखें जारी कर दी हैं। जिन स्टूडेंट्स ने सीबीएसई बोर्ड 2020 परीक्षा में हिस्सा लेना है या आवेदन करना है वह परीक्षा की डिटेल और तारीखें ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर चेक कर सकते है। 

बता दें कि सीबीएसई बोर्ड ने 2020 के बोर्ड एग्जाम्स की तैयारी शुरू कर दी है। सूत्रों के मुताबिक सीबीएसई की ओर से 10वीं, 12वीं के लिए प्रैक्टिकल एग्जाम दिसंबर में कराए जाएंगे, जबकि मेन एग्जाम 15 फरवरी 2020 से शुरू होंगे। एग्जाम 2020 की बेसिक डेटशीट के मुताबिक, प्रैक्टिकल पेपर्स इसी साल दिसंबर में कराए जाएंगे। 10वीं, 12वीं के लिए डेटशीट 'नवंबर 2019' में जारी की जाएगी, हालांकि अभी तक सीबीएसई की तरफ से प्रैक्टिकल एग्जाम्स (बाहरी रूप से) आयोजित कराने के बारे में आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है। 

ऐसे चेक करें डिटेल 
परीक्षा की डिटेल और तारीखें चेक करने के लिए स्टूडेंट्स  सीबीएसई बोर्ड की वेबसाइट पर cbse.nic.in जाएं। 
 

Riya bawa

Advertising