तय शेड्यूल के अनुसार ही होगी CBSE बोर्ड की परीक्षा

Wednesday, Mar 18, 2020 - 10:01 AM (IST)

नई दिल्ली: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा परिषद की ओर से 10वीं  और 12वीं की बुधवार यानि आज 18 मार्च को होने वाली वार्षिक परीक्षाएं अपने निर्धारित शेड्यूल के अनुसार देशभर में आयोजित की जाएंगी।

इस संबंध में सीबीएसई ने मंगलवार को ट्वीट कर जानकारी दी। सीबीएसई ने कहा कि 10वीं और 12वीं कक्षा की सभी परीक्षाएं अपने तय शेड्यूल के अनुसार जारी रहेंगी। 

सीबीएसई डेट शीट के अनुसार, 18 मार्च यानि आज को 10वीं का सोशल साइंस का पेपर होगा। बता दें कि उत्तर प्रदेश सरकार की ओर से मंगलवार सूचना दी गई कि राज्य में आयोजित होने वाली सभी स्कूल और कॉलेजों की परीक्षाएं 2 अप्रैल 2020 के लिए रद्द करने का ऐलान किया गया है। 

इससे पहले सीबीएसई ने परीक्षा केंद्रों की कुछ तस्वीरें ट्वीट करते हुए बताया कि बोर्ड से इससे संबद्ध स्कूलों से कोरोना वायरस को फैलने से रोकने के लिए जारी किए गए निर्देशों का पालन करने को लेकर उम्दा रिस्पॉन्स मिला है। परीक्षा केंद्रों में सभी आवश्यक एहतियात बरते जा रहे हैं।

Riya bawa

Advertising