CBSE Board Exam Analysis: सिलेबस से आने के बावजूद टफ था बायोलॉजी का पेपर

Sunday, Mar 15, 2020 - 10:46 AM (IST)

नई दिल्ली : सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन (CBSE) का 14 मार्च को 12वीं का बायोलॉजी का पेपर था । यह परीक्षा शनिवार सुबह 10:30 बजे से दोपहर 1:30 बजे तक आयोजित की गई। बायोलॉजी का लिखित पेपर 80 नंबर का हुआ। बायोलॉजी में बाकी 20 नंबर प्रेक्टिकल के अनुसार हिसाब से मिलेंगे।

ऐसा था पेपर का पैटर्न 
परीक्षा में  80 नंबर के कुल 27 सवाल पूछे गए थे। यह  5 सेक्शन में बंटा हुआ था। सेक्शन ए में पांच मल्टीपल च्वाइस सवाल थे। सेक्शन बी में सात दो नंबर के सवाल थे। पेपर के सेक्शन सी में तीन नंबर के नौ सवाल थे। सेक्शन डी में भी 3 नंबर के 3 सवाल थे। सेक्शन ई में लंबे सवाल मौजूद थे। सेक्शन ई में 5 नंबर के तीन सवाल मौजूद थे। 

पिछले साल के मुकाबले टफ था पेपर 
छात्रों के हिसाब से बायोलॉजी का पेपर में एक नंबर के सवाल थोड़े टफ थे लेकिन पूरा पेपर बेहद सरल था और इस पेपर में आसानी से अच्छे नंबर आ सकते है। छात्रों ने यह भी कहा कि यह पेपर पिछले साल के पेपर के मुकाबले थोड़ा टफ था। छात्रो के अनुसार इस पेपर में पिछले सालों के बोर्ड पेपरों के भी सवाल पूंछे गये थे। छात्रों के अनुसार पेपर में सभी सवाल पाठ्यक्रम के ही थे और कोई भी सवाल बाहर का नहीं था।

Riya bawa

Advertising