CBSE Board Exam 2019:  पेरेंट्स के लिए जारी किया ओपन लेटर

Monday, Feb 04, 2019 - 05:02 PM (IST)

नई दिल्ली : सीबीएसई बोर्ड ने इस बार बोर्ड परीक्षाएं जल्द लेने की फैसला किया है। 10वीं -12वीं की बोर्ड परीक्षाएं इसी महीने शुर हो जाएगी। अब एग्जाम को लेकर सीबीएई ने अभिभावकों के नाम एक खुला लेटर जारी किया है। इस लेटर के जरिए सीबीएसई ने पैरेंट्स के लिए 11 प्वाइंट जारी करते हुए उन्हें परीक्षाओं को बेहतर ढंग से कराने के लिए पूरा सहयोग करने को कहा है। सीबीएसई ने हॉल में ही स्टूडेंट्स को परीक्षा के तनाव से बचाने के लिए बच्चों की काउंसलिंग के लिए  हेल्पलाइन भी शुरू की है। गौरतलब है कि  12वीं की परीक्षा 15 फरवरी से 3 अप्रैल तक आयोजित की जाएगी। जबकि 10वीं की परीक्षा  21 फरवरी से 29 मार्च तक होगी

अभिभावक और छात्र  इनका रखें ध्यान 
 प्रवेश पत्र पर दिए गए एक-एक बिंदु को ठीक से पढ़ें। 
परीक्षा शुरू होने से एक दिन पहले केन्द्र पर जरूर जाएं। सुनिश्चित कर लें कि वह सही केन्द्र है। 
परीक्षा केन्द्र के गेट पर होनी वाली चैकिंग में पूरा सहयोग करें। 
मोबाइल फोन, पर्स, कागज का टुकड़ा, पुराने  प्रश्न पत्र या कोई भी अन्य संदिग्ध वस्तु लेकर केन्द्र में ना जाएं।
 परीक्षा के दौरान अनुशासन बनाएं रखें। परीक्षा हाल में दिए गए निर्देशों का पालन करें। 
 प्रश्न पत्रों में दिए गए दिशा निर्देशों को ठीक से पढ़ें।  
 
 

bharti

Advertising