Cbse Board Exam 2019 : पेपर लीक होने की अफवाह फैलाने के मामले में प्राथमिकी दर्ज

Wednesday, Mar 06, 2019 - 03:56 PM (IST)

नई दिल्ली : केन्द्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) ने पेपर लीक होने की झूठी खबर फैलाने के मामले में दिल्ली पुलिस में प्राथमिकी (एफआईआर) दर्ज कराई है। सीबीएसई ने बुधवार को यहां जारी एक बयान में कहा कि 15 फरवरी से शुरू हुई अब तक 136 पेपर की परीक्षाएं हो चुकी हैं, और किसी में कोई गड़बड़ी नहीं हुई।

लेकिन यूट्यूब पर फर्जी खबर फैलाई जा रही है कि 10वीं की अंग्रेजी, गणित और विज्ञान तथा 12वीं की रसायन शास्त्र, भूगोल और एकाउंटेंसी की परीक्षा में पेपर लीक हुए हैं। विज्ञप्ति के अनुसार इस तरह की झूठी खबरें अपलोड कर लोगों में भ्रम फैलाया जा रहा है इसलिए दिल्ली पुलिस में भारतीय दंड संहिता (आईपीसी) और आई टी कानून के तहत एक एफआईआर दर्ज कराई गयी है ताकि दोषी व्यक्तियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई हो सके। 

bharti

Advertising