CBSE BOARD EXAM ALERT: इन टिप्स से कर सकते है मैथ्स में अच्छा स्कोर

Monday, Mar 16, 2020 - 05:13 PM (IST)

नई दिल्ली : सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन, CBSE का 17 मार्च को 12वीं कक्षा का मैथ्‍स पेपर है  इस परीक्षा में 4 लाख से ज्‍यादा छात्र शाम‍िल हो रहे हैं इस पेपर में अच्छे मार्क्स लाने के लिए सबसे पहले इसके पैटर्न को समझने की जरूरत है हम आपके लिए कुछ ऐसे टिप्स लेकर आए है, ज‍िसकी मदद से आप  मैथ्‍स पेपर में अच्‍छा स्‍कोर हासिल करने में कामयाब हो सकते है 

ये होगा एग्जाम का पैटर्न 
गण‍ित के पेपर  में कुल 36 सवाल होंगे, जो 80 अंक के होंगे छात्रों को 36 सवाल हल करने के ल‍िये 3 घंटे का वक्‍त म‍िलेगा 36 प्रश्‍नों में 20 प्रश्‍न वेरी शॉर्ट आंसर वाले होंगे. ये एक-एक अंक के होंगे पेपर में 6 सवाल 2 अंक वाले होंगे और 4 अंक वाले भी 6 प्रश्‍न होंगे वहीं 4 प्रश्‍न 6 अंक वाले होंगे
 

चैप्‍टर्स के अनुसार करे तैयारी
रीलेशंस एंड फंग्‍शन: 08
अलजेब्रा: 10
कैलकुलस: 35
वेक्‍टर्स एंड 3D जीयोमेट्री: 14  
लीन‍ियर प्रोग्राम‍िंग: 05
प्रोबैलिटी: 08
कुल: 80

इन बातों पर दें ध्‍यान
1.सबसे पहले पेपर शुरू करने से पहले उसे अच्‍छी तरह पढ़ लें इसके ल‍िये बोर्ड आपको समय देता है, उसे इस्‍तेमाल करें. इन 15 म‍िनट के दौरान उन प्रश्‍नों को मार्क कर लें, ज‍िनके उत्‍तर आपको आते हैं
2. उन प्रश्‍नोंं को शुरू में छोड़ दें, जो समझ नहीं आ रहे परीक्षा के आख‍िर में जब समय बचे तो उन्‍हें हल करें
3. प्रश्‍नोंं के उत्तर टू द पॉइंट दें जो पूछा गया है, बस उसी का उसका उत्‍तर दें
4.  पेपर में साफ सफाई का ध्‍यान रखें बहुत ज्‍यादा कट ना लगाएं

Riya bawa

Advertising