CBSE-50 दिन के अंदर पूरा होगा 10वीं और 12वीं की कॉपियों का मूल्यांकन कार्य, अब जल्द आएगा रिजल्ट

punjabkesari.in Friday, May 15, 2020 - 10:25 AM (IST)

नई दिल्ली:  केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की ओर से 10वीं और 12वीं बोर्ड परीक्षा 2020 की कॉपियों का मूल्यांकन शुरू हो चूका है। सीबीएसई की 10वीं और 12वीं की कॉपियों का मूल्यांकन कार्य को लेकर केंद्रीय शिक्षा मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक ने टीचर्स से लाइव सेशन के जरिए संवाद किया। इस दौरान केंद्रीय मंत्री ने कहा कि 50 दिन के अंदर सीबीएसई बोर्ड की 10वीं और 12वीं कक्षा की कॉपियों का मूल्यांकन कार्य पूरा हो जाएगा। टीचर्स के साथ हुए वेबिनार में शिक्षा मंत्री ने कई सवालों के जवाब दिए। 

CBSE Exam Class 10, Class 12

घर पर ही होगा मूल्यांकन कार्य
बता दें कि करीब 1.5 करोड़ कॉपियों की जांच होनी है। बोर्ड इन परीक्षाओं का रिजल्ट कब तक जारी करेगा, ये भी इस बात पर निर्भर करता है कि कॉपियों की जांच कब तक पूरी होती है। शिक्षा मंत्री ने यह भी जानकारी दी कि सीबीएसई के जिन टीचर्स को कॉपी चेक करने का काम सौंपा गया है, उन्हें नए सत्र की तैयारियों की जिम्मेदारी से मुक्त रखा जाएगा। 

इसके अलावा निशंक ने कहा कि सीबीएसई 10वीं-12वीं की कॉपियों का मूल्यांकन 50 दिन में पूरी किया जाएगा। देशभर में करीब 3000 मूल्यांकन केंद्रों से सीबीएसई की 10वीं और 12वीं की कॉपियों को मूल्यांकन के लिए शिक्षकों के घर पहुंचाया गया है। वहीं, सीबीएसई बोर्ड की 10वीं और 12वीं कक्षा की बची हुई परीक्षाएं 1 जुलाई से 15 जुलाई के बीच होंगी।   


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Author

Riya bawa

Recommended News

Related News