CBSE Board 2020: इस दिन से शुरु होगी बोर्ड परीक्षाएं, जानें डिटेल

Tuesday, Oct 01, 2019 - 10:40 AM (IST)

नई दिल्ली: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की ओर से कक्षा 10 और कक्षा 12 बोर्ड परीक्षा 2020 की डेटशीट जल्द जारी होने वाली है। जिन छात्रों ने इस परीक्षा के लिए अप्लाई किया है वह विभाग की वेबसाइट पर जाकर चेक कर सकते है। सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकंड्री एजुकेशन की ओर से 10वीं, 12वीं कक्षा के लिए साल 2020 में होने वाले परीक्षा की महत्वपूर्ण तारीखें जारी कर दी हैं। 

बता दें कि सीबीएसई बोर्ड ने 2020 के बोर्ड एग्जाम्स की तैयारी शुरू कर दी है। सूत्रों के मुताबिक सीबीएसई की ओर से 10वीं, 12वीं के लिए प्रैक्टिकल एग्जाम दिसंबर में कराए जाएंगे, जबकि मेन एग्जाम 15 फरवरी 2020 से शुरू होंगे। एग्जाम 2020 की बेसिक डेटशीट के मुताबिक, प्रैक्टिकल पेपर्स इसी साल दिसंबर में कराए जाएंगे। 10वीं, 12वीं के लिए डेटशीट 'नवंबर 2019' में जारी की जाएगी, हालांकि अभी तक सीबीएसई की तरफ से प्रैक्टिकल एग्जाम्स (बाहरी रूप से) आयोजित कराने के बारे में आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है। 

गौरतलब है कि इस साल सीबीएसई ने कक्षा 10वीं के परिणाम की घोषणा 6 मई को की थी,  जिसमें  91.1 प्रतिशत छात्रों ने परीक्षा पास की थी। बता दें, 13 छात्रों ने 500 में से 499 अंक हासिल किए थे, सभी ने 99.9 प्रतिशत स्कोर किया था। वहीं 97 छात्रों ने परीक्षा में तीसरा स्थान हासिल किया था। 
 
ऐसे करें चेक 
सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट cbse.nic.in पर जाएं.
CBSE Class 10th Board  Exam 2020 datesheet or CBSE Class 12th Board Exam 2020 datesheet पर क्लिक करें.
10वीं और 12वीं कक्षा की परीक्षा की तारीख चेक करें
डेटशीट जैसे ही आए उसे डाउनलोड कर अपने स्टडी टेबल पर चिपकाना न भूलें।

Riya bawa

Advertising