CBSE Board : इस महीने आएगा 10वीं कक्षा का रिजल्ट, ऐसे करें चेक

Thursday, Apr 19, 2018 - 12:48 PM (IST)

नई दिल्ली:  केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) की 10वीं कक्षा के स्टूडेंट्स रिजल्ट का इंतजार कर रहे हैं। लेकिन उनके लिए खास खबर है कि सीबीएसई का रिजल्ट जल्द आने वाला है।


सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार सीबीएसई ने रिजल्ट की तैयारी पूरी कर ली है और रिजल्ट मई महीने के आखिरी हफ्ते में आ सकता है। फिलहाल बोर्ड ने अभी आधिकारिक तौर पर कोई नोटिफिकेशन जारी नहीं किया है।

बता दें, सीबीएसई बोर्ड के 10वीं कक्षा की परीक्षा में इस साल 16.88 लाख स्टूडेंट्स शामिल हुए थे। बोर्ड की परीक्षा में कुल 28 लाख से ज्यादा स्टूडेंट्स शामिल हुए थे। वहीं जिन स्टूडेंट्स ने ये एग्जाम दिए थे वो बोर्ड की साइट से रिजल्ट चेक कर सकेंगे।

सीबीएससी ने 10वीं कक्षा के एग्जाम भारत में 4,453 और देश से बाहर 78 केंद्रों पर आयोजित कराए थे। 

ऐसे करें रिजल्ट चेक

आधिकारिक बेवसाइट www.cbse.nic.in., www.cbseresults.nic.in पर जाएं। वहां दिए गए रिजल्ट की अॉप्शन दी गई है उस पर लिंक पर क्लिक करें। फिर अपना रोल नंबर डालें। रिजल्ट स्क्रीन पर दिखने लगेगा। प्रिंटआउट लेना न भूलें।

पासिंग क्राइटेरिया

10वीं के स्टूडेंट्स को पास होने के लिए 20 अंक के इंटरनल और 80 अंक की बोर्ड परीक्षा में मिलाकर 33 फीसदी अंक हासिल करने होंगे। तभी वह 10वीं कक्षा में पास माना जाएगा। 
 

Punjab Kesari

Advertising