सीबीएसई ने मूल्यांकन से हटाए प्राइमरी शिक्षक

punjabkesari.in Wednesday, Apr 17, 2019 - 03:13 PM (IST)

नई दिल्ली: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) ने स्कूलों द्वारा मूल्यांकन के लिए शिक्षकों की जो सूची भेजी है उसमें कई प्राइमरी शिक्षक पाए गए हैं जो कि 10वीं और 12वीं के विषयों का मूल्यांकन करने में अभ्यासित नहीं है बोर्ड ने दो-तीन मामलों को देखने के बाद ऐसे शिक्षकों को वापस भेजने का प्लान कर लिया है। अब मूल्यांकन केंद्र से ऐसे शिक्षकों को लौटाया जा रहा है जिन्हें 12वीं की कॉपियां जांचने का अनुभव नहीं है। बोर्ड के इस फैसले का मकसद ये है कि वह कॉपियों के मूल्यांकन में कोई कोर-कसर नहीं छोडऩा चाहता है।

एग्जाम्स के दौरान बोर्ड द्वारा मान्यता प्राप्त स्कूलों से मूल्यांकन के लिए शिक्षकों की सूची मांगी गई थी। सूची नहीं देने पर जुर्माने का प्रावधान था। डर से स्कूलों ने माध्यमिक कक्षा के अध्यापकों के साथ-साथ कई प्राइमरी टीचर्स के नाम भी सूची में भेज दिए थे। नियमानुसार मूल्यांकन में वे ही शिक्षक शामिल हो सकते हैं जिन्हें पांच साल के मूल्यांकन का अनुभव हो। मगर मूल्यांकन केंद्र पर बिना अनुभव वाले शिक्षक पकड़ में आने से ऐसे अध्यापकों को मूल्यांकन में शामिल न कर उन्हें वापस भेजा जा रहा है। इसके अलावा मूल्यांकन प्रक्रिया में मूल्यांकन केंद्र के हेड और कोऑर्डिनेटर द्वारा कॉपियों के चेक करने पर कई मूल्यांकन कर्ताओं ने एवरेज मार्किंग की थी। जिन कॉपियों की दोबारा जांच कराई गई। संभव है ऐसे मूल्यांकनकर्ताओं को बोर्ड चेतावनी देकर मूल्यांकन करने को कहेगा। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

bharti

Recommended News