CBSE 2019: 12वीं के कंपार्टमेंट परीक्षा के परिणाम हुए घोषित, जल्द करें चेक

Friday, Jul 19, 2019 - 09:42 AM (IST)

नई दिल्ली: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की ओर से ली गई कक्षा 12वीं के कंपार्टमेंट परीक्षा के परिणाम घोषित कर दिए गए है। जिन स्टूडेंट्स ने इस परीक्षा के लिए अप्लाई किया है वह विभाग की वेबसाइट पर जाकर चेक कर सकते है। बता दें, कक्षा 12वीं की कंपार्टमेंट परीक्षा 2 जुलाई, 2019 को आयोजित की गई थी। 

इस साल देशभर से कुल 1 लाख 19 हजार 541 विद्यार्थियों ने सीबीएसई 12वीं बोर्ड परीक्षा में बैठे थे। केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) ने 2 जुलाई 2019 को 12वीं सप्लीमेंट्री की परीक्षा आयोजित की थी। इसके अलावा जुलाई के पहले हफ्ते में सीबीएसई 10वीं बोर्ड कंपार्टमेंट परीक्षा भी आयोजित की गई थी। 10वीं सप्लीमेंट्री एग्जाम में भी करीब 73 हजार से ज्यादा स्टूडेंट्स बैठे थे। हालांकि अभी तक बोर्ड की ओर से सीबीएसई 10वीं कंपार्टमेंट परीक्षा के रिजल्ट की तारीख के बारे में कोई जानकारी नहीं दी है. माना जा रहा है कि इस महीने के अंत तक 10वीं कक्षा सप्लीमेंट्री का परिणाम भी जारी कर दिया जाएगा।

ऐसे करें चेक
स्टूडेंट्स अपना रिजल्ट चेक करने के लिए की विभाग की वेबसाइट cbse.nic.in, cbseresults.nic.in पर जाएं
वेबसाइट पर दिए गए Result के लिंक पर क्लिक करें
रोल नंबर भरकर सबमिट करें.
आपका रिजल्ट आपकी स्क्रीन पर आ जाएगा.
भविष्य के लिए आप अपने रिजल्ट का प्रिंट ऑउट ले पाएंगे।  
 

Riya bawa

Advertising