CBSE 2019: परीक्षा पैटर्न से अवगत कराने के लिए बनेगा प्रश्न बैंक

Saturday, Jun 01, 2019 - 12:25 PM (IST)

नई दिल्ली: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) 10वीं और 12वीं कक्षा में आए छात्रों की 2019-20 सत्र में होने वाली बोर्ड परीक्षा में सुविधा के लिए एक प्रश्न बैंक तैयार करेगा। दरअसल इस प्रश्न बैंक को तैयार करने का मकसद छात्रों को परीक्षा के पैटर्न से अवगत कराना है। इस सत्र के शुरू में ही ऐसा प्रश्न बैंक बनाने की घोषणा की गई है ताकि बोर्ड परीक्षा से पहले छात्रों को अभ्यास का मौका मिल सके।

प्रश्न बैंक तैयार करने के लिए सीबीएसई देशभर के स्कूलों में शिक्षकों के लिए एक वर्कशॉप का आयोजन करेगा। जिसके माध्यम से शिक्षक मैचिंग, खाली स्थान भरने, रैंकिंग से जुड़े सवालों को ऑब्जेक्टिव सवालों में ढालने का काम करेंगे। फिलहाल बोर्ड द्वारा बनाया जाने वाला प्रश्न बैंक 14 विषयों के लिए ही होगा। बोर्ड ने 12वीं की परीक्षा में अब सभी विषयों में 20 नंबर के ऑब्जेक्टिव सवाल और 20 नंबर की प्रयोगात्मक परीक्षा रखी है। बाकी प्रश्नपत्र 60 अंक का रखा जाएगा। जानकारी के मुताबिक भौतिकी, गणित, एकाउंटेंसी, इतिहास, मनोविज्ञान, अंग्रेजी, भूगोल, बिजनेस स्टडीज, नागरिक शास्त्र, रसायन विज्ञान, अर्थशास्त्र, इंनफार्मेटिक्स प्रैक्टिस आदि विषयों का बोर्ड प्रश्न बैंक तैयार करवा रहा है।

Riya bawa

Advertising