CBSE 2019: 10वीं और 12वीं के छात्रों के लिए जारी किए नए निर्देश, जानें डिटेल

Tuesday, Sep 03, 2019 - 02:55 PM (IST)

नई दिल्‍ली: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की ओर से 10वीं और 12वीं के छात्रों को लेकर नए नियम जारी किए हैं। बोर्ड ने साल 2020 छात्र-छात्राओं की स्कूल में 75 फीसदी से कम उपस्थिति को लेकर नया नियम बनाया है। बोर्ड के मुताबिक जिन स्टूडेंट्स की 75 फीसदी उपस्थिति नहीं होगी उन्हें सीबीएसई एक मौका देगा।    

बता दें कि बोर्ड ने आवेदन की तिथि 1 जनवरी से 7 जनवरी निर्धारित की गई है। सात जनवरी के बाद आवेदन स्वीकार नहीं किये जायेंगे। गौरतलब है कि पिछले कई सालों से ये देखा जा रहा है कि छात्र-छात्राओं की उपिस्‍थति लगातार गिरती जा रही है। 

बोर्ड ने जारी किये निर्देश
-अभिभावकों को नियमित कक्षा करने के महत्व जानना बेहद जरूरी है।
-शैक्षणिक सत्र के लिए 75 फीसदी उपस्थिति से संबंधित जानकारी स्टूडेंट्स को होनी चाहिए। 
-छुटटी के लिए देना होगा मेडिकल।
-कम अटेंडेंस वाले स्टूडेंट्स का रखना होगा रिकॉर्ड 
-बच्चों को पता होना चाहिए की यदि छात्रों की उपस्थिति कम है तो परीक्षा में शामिल नहीं हो पाएंगे। 
-1 जनवरी तक होगी एटेंडेंस की गिनती

Riya bawa

Advertising