CBSE : 10वीं के स्टूडेंट्स को मिलेंगे एकल अंकपत्र व प्रमाण पत्र

punjabkesari.in Tuesday, Mar 19, 2019 - 06:34 PM (IST)

नई दिल्ली : केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) इस वर्ष से दसवीं कक्षा के परीक्षार्थियों को एक ऐसा एकल दस्तावेज देगा जिसमें अंकपत्र और प्रमाणपत्र एक ही होगा। इस बात की जानकारी देते हुए अधिकारियों ने बताया  कि इस प्रकार का निर्णय बोर्ड की परीक्षा समिति ने ले लिया है और शासकीय निकाय ने हाल में इसका अनुमोदन कर दिया हैं। एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया,‘‘ 2019 से प्रभावी होने वाले कक्षा 10 की परीक्षा के लिए अंकपत्र और प्रमाणपत्र की भाषा वाला एकल प्रमाण पत्र जारी किया जाएगा।।’’  

लेकिन कक्षा 12 के विद्यार्थियों को अंकपत्र और प्रमाणपत्र अलग अलग ही जारी किए जायेंगे। इसमें कहा गया है कि अगर कोई छात्र सुधार परीक्षा देना चाहता है तो उसे उस विषय के लिए अलग से उत्तीर्ण प्रमाणपत्र नहीं दिया जाएगा, बल्कि उसे दूसरा अंकपत्र दिया जायेगा। बोर्ड ने यह भी तय किया है कि 2020 के अकादमिक सत्र से पूरक यानी कम्पार्टमेंट पाने वाले छात्रों को परीक्षा में हाजिर होने के तीन अवसर मिलेंगे, जबकि जो छात्र फेल हो जाएगें। उन्हें अगले साल परीक्षा देने का अवसर मिलेगा और उनके प्रायोगिक परीक्षा के अंक वही रहेंगे। बोर्ड अधिकारी ने बताया ,‘‘ऐसे बदलावों के लिए नियमों में आवश्यक परिवर्तन कर दिया गया है।’’


सबसे ज्यादा पढ़े गए

bharti

Recommended News

Related News