CBSE: इंग्लिश टाइपिंग मिस्टेक के कारण 10वीं के छात्रों को मिलेंगे 2 अंक

punjabkesari.in Friday, Apr 20, 2018 - 10:09 AM (IST)

नई दिल्ली: सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकंड्री एजुकेशन (सीबीएसई) ने दसवीं के छात्रों को कुछ राहत दी है। दरअसल,  10वीं के अंग्रेजी के प्रश्नपत्र में टाइपिंग की गलतियों के लिए छात्रों को दो अंकों की राहत देने का फैसला किया है। बता दें कि 12 मार्च को हुए इंग्लिश के पेपर के कॉम्प्रिहेंशन पैसेज सेक्शन में कुछ गलतियां थीं। जिसकी कुछ शिक्षक और छात्रों ने सीबीएसई से शिकायत की थी। इसलिए यह फैसला लिया गया है।  

सीबीएसई के वरिष्ठ अधिकारी ने बताया, 'टाइपिंग एरर पकड़ में आ गया और यह बोर्ड की पॉलिसी है कि छात्रों को किसी तरह का नुकसान न हो। छात्रों के हित में अंक देने का फैसला लिया गया और जिन छात्रों ने इंग्लिश का पेपर दिया था, उनको दो अंक बढ़ाकर दिया जाएगा।' 

10वीं और 12वीं के एग्जाम 5 मार्च को शुरू हुए थे और 25 अप्रैल को खत्म होंगे। क्योंकि 12वीं इकनॉमिक्स का रि-टेस्ट 25 अप्रैल को होगा।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Punjab Kesari

Recommended News

Related News