CBSE 10th Result 2020: कोरोना के चलते इस साल नहीं जारी की गई मेरिट लिस्ट

Wednesday, Jul 15, 2020 - 03:59 PM (IST)

नई दिल्ली: सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन की ओर से 10वीं कक्षा का रिजल्ट जारी कर दिया गया है लेकिन इस साल बोर्ड द्वारा मेरिट लिस्ट जारी नहीं की गई है। बता दें कि इससे पहले बोर्ड ने 12वीं के रिजल्ट के बाद भी मेरिट लिस्ट जारी नहीं की थी। सीबीएसई बोर्ड ने 12वीं का रिजल्ट 13 जुलाई को जारी किया था। इस साल बोर्ड ने 'फेल के स्थान पर 'आवश्यक पुनरावृत्ति शब्दावली का इस्तेमाल किया।

सीबीएसई ने कोरोनावायरस महामारी के कारण इस साल मेरिट लिस्ट जारी न करने का फैसला किया है। इस साल 18 लाख से अधिक स्टूडेंट्स ने सीबीएसई 10वीं की परीक्षाएं दी थीं। सीबीएसई 10वीं के रिजल्ट इस साल नई असेसमेंट स्कीम के अधारा पर चेक किए गए हैं। कोविड-19 महामारी के कारण स्टूडेंट्स अपने सभी सब्जेक्ट्स के एग्जाम नहीं दे पाए थे और स्थिति को देखते हुए दोबारा से परीक्षाओं का आयोजन नहीं किया गया।

गौरतलब है कि  इस वर्ष कक्षा 10वीं की परीक्षा के लिए कुल 18,85,885 छात्रों ने पंजीकरण कराया था- इनमें से 18,73,015 स्टूडेंट्स परीक्षा में शामिल हुए थे। परीक्षा देने वाले स्टूडेंट्स में से कुल 17,13,121 छात्र उत्तीर्ण हुए हैं।  लड़कियों का पास प्रतिशत 93.31 फीसदी रहा है, जबकि लड़कों का पास प्रतिशत 90.14 फीसदी है वहीं, ट्रांसजेंडर छात्रों का पास प्रतिशत 78.95 फीसदी है।

ऐसे कर पाएंगे चेक
स्टूडेंट्स अपना रिजल्ट चेक करने के लिए की विभाग की वेबसाइट cbseresults.nic.in पर जाएं
वेबसाइट पर दिए गए Result के लिंक पर क्लिक करें
रोल नंबर भरकर सबमिट करें.
आपका रिजल्ट आपकी स्क्रीन पर आ जाएगा.
भविष्य के लिए आप अपने रिजल्ट का प्रिंट ऑउट ले पाएंगे। 

Riya bawa

Advertising