CBSE 10th Result 2019: आज नहीं जारी होगा 10 वीं कक्षा का रिजल्ट, बोर्ड ने दी जानकारी

punjabkesari.in Sunday, May 05, 2019 - 11:12 AM (IST)

नई दिल्ली: सीबीएसई के 10वीं के छात्रों को अब अपने रिजल्‍ट के लिये थोड़ा इंतजार करना पड़ेगा। बता दें सीबीएसई बोर्ड की ओर से 10वीं के नतीजे आज जारी नहीं होंगे। सीबीएसई के पीआरओ, रमा शर्मा ने हाल ही घोषणा की है कि 10वीं कक्षा का परिणाम आज नहीं बल्‍कि अगले सप्ताह तक घोषित किया जा सकता है।  हालांकि 12वीं की तरह ही सीबीएसई ने दसवी के लिए भी रिजल्ट जारी करने की तारीख की कोई आधिकारिक सूचना नहीं दी है। लेकिन पिछले सालों में सीबीएसई 12वीं के नतीजे जारी होने के 2-3 दिन बाद 10वीं के नतीजे भी जारी करता है।

मीडिया सूत्रों के मुताबिक सीबीएसई की कक्षा 10वीं और 12वीं के रिजल्ट को मई के तीसरे हफ्ते में जारी करने की जानकारी थी। लेकिन सीबीएसई ने सभी को चौंकाते हुए 2 मई को कक्षा 12वीं का रिजल्ट जारी कर दिया था। इसलिए उम्मीद जताई जा रही है कि सीबीएसई 10वीं का रिजल्ट भी आज जारी कर सबको चौंका सकता है। सीबीएसई ने 10वीं 2019 की परीक्षा 21 फरवरी से 29 मार्च तक आयोजित की। गौरतलब है कि इस साल लगभग 27 लाख छात्रों ने सीबीएसई 10वीं की परीक्षा दी थी।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Riya bawa

Recommended News

Related News