CBSE 2020: परीक्षा की तैयारी के लिए जारी हुए क्‍वेश्‍चन बैंक, डायरेक्‍ट ल‍िंक से करें चेक

punjabkesari.in Wednesday, Feb 19, 2020 - 11:11 AM (IST)

नई दिल्ली: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की ओर से कक्षा 10वीं की परीक्षाएं शुरु हो चुकी है। ऐसे में स्टूडेंट्स का सारा ध्यान परीक्षाओं की तैयारी में लगा है। बोर्ड परीक्षा में जो स्टूडेंट्स शामिल होने जा रहे हैं उनके लिए क्‍वेश्‍चन बैंक जारी क‍िए है। बता दें कि 10वीं का पहला पेपर अंग्रेजी का होगा। 

PunjabKesari CBSE EXAM 2020

सीबीएसई 10वीं कक्षा के क्‍वेश्‍चन बैंक में 2000 से ज्‍यादा प्रश्‍न हैं और साथ ही उनके उत्‍तर भी हैं- इसमें मैथ्‍स, साइंस, इंग्‍ल‍िश, ह‍िन्‍दी, पोल साइंस, भूगोल, अर्थशास्‍त्र और इतिहास के प्रश्‍न शाम‍िल हैं। CBSE बोर्ड ने कहा क‍ि क्‍वेश्‍चन बैंक स‍िर्फ प्रैक्‍ट‍िस के ल‍िये जारी क‍िये गए हैं. इसका बोर्ड परीक्षा 2020 से कोई संबंध नहीं है।

ऐसे करें प्राप्‍त
-सबसे पहले अपने स्‍मार्टफोन या टैबलेट में http://bit.ly/cbse-diksha ल‍िंक पर जाएं। 
-फिर ल‍िंक के जरिये DIKSHA App डाउनलोड करें।
-ऐप इंस्‍टॉल करें और उसमें द‍िये गए व‍िषय अनुसार क्‍वेश्‍चन बैंक को डाउनलोड करें।
-यहां द‍िये गए डायरेक्‍ट ल‍िंंक की मदद से भी आप अलग-अलग व‍िषयों के क्‍वेश्‍चन बैंक डाउनलोड कर सकते हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Author

Riya bawa

Recommended News

Related News