CBSE की 10वीं व 12वीं की परीक्षा कल से लोकेटर एप: आसानी से एग्जाम सेंटर ढूंढ सकेंगे परीक्षार्थी

Thursday, Feb 14, 2019 - 12:19 PM (IST)

नई दिल्ली: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) की 12वीं बोर्ड परीक्षाएं 15 फरवरी और 10वीं बोर्ड परीक्षाएं 21 फरवरी से शुरू हो रही हैं। जिनकी तैयारियों पर बात करते हुए बोर्ड सचिव अनुराग त्रिपाठी ने बताया कि इस बार सीबीएसई बोर्ड एग्जाम में 10वीं में कुल 18 लाख 27 हजार 472 अभ्यर्थी व 12वीं में 12 लाख 87 हजार 359 अभ्यर्थी परीक्षा में बैठने जा रहे हैं। 

इस साल 10वीं में 22 ट्रांसजेंडर और 12वीं में 6 ट्रांसजेडर अभ्यर्थी भी परीक्षा में शामिल हो रहे हैं। सीबीएसई ने लगभग 31 लाख 14 हजार छात्रों के लिए देश भर में 4974 परीक्षा केंद्र बनाए हैं साथ ही विदेश में 78 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। इस साल सभी परीक्षा केंद्रों पर सेंटर सुपरिंटेंडेंट और डिप्टी सुपरिंटेंडेंट, चीफ नोडल सुपरवाइजर व हेड एग्जामिनर समेत कुल 3 लाख लोगों को बाधा रहित परीक्षा के आयोजन के लिए जिम्मेदारी दी गई है। अनुराग त्रिपाठी ने बताया कि देश भर के सभी परीक्षा केंद्रों पर परीक्षा के हर दिन प्रात: 10 बजे के बाद किसी भी अभ्यर्थी को प्रवेश करने की अनुमति नहीं दी जाएगी। सभी परीक्षा केंद्रों पर ऑब्जवर्स भी रखे गए हैं जोकि परीक्षा के दौरान होने वाली गतिविधियों की निगरानी करेंगे। इस बार सीबीएसई ने 21 कैटेगरी में सीडब्ल्यूएसएन को रखा है ऐसे अभ्यर्थी सुनने की मशीन, व्हील चेयर, बैशाखी इत्यादि हॉल सेंटर में ले जा सकेंगे। बोर्ड परीक्षा पर परीक्षा नियंत्रक संयम भारद्वाज ने कहा कि इस साल परीक्षा केंद्र पर होने वाली किसी भी प्रकार की अनियमितता की 100 फीसदी जिम्मेदारी सेंटर सुपरिंटेडेंट की ही होगी। 
 

pooja

Advertising