CBSE 10th-12th result 2019: सीबीएसई का परिणाम जल्द होगा घोषित, ऐसे कर पाएंगे चेक

Monday, Apr 29, 2019 - 10:30 AM (IST)

नई दिल्ली: सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकंड्री एजूकेशन 10वीं, 12वीं के रिजल्ट का स्टूडेंस्ट बहुत ही बेसब्री से इंतजार कर रहे है। बता दें इस बार बोर्ड रिजल्ट की घोषणा
 मई के तीसरे हफ्ते में करेगा। यह जानकारी एग्जामिनेशन कंट्रोलर संयम भारद्वाज ने दी। भारद्वाज ने कहा, निश्चित रूप से रिजल्ट मई के तीसरे सप्ताह में आएंगे, लेकिन बोर्ड ने अभी तारीख तय नहीं की है। बोर्ड परीक्षा में सबसे अधिक 33,86613 छात्र उत्तर प्रदेश से शामिल हुये। जबकि सबसे अधिक दिल्ली की छात्रायें परीक्षा में शामिल हुईं। इनकी संख्या 272271 है।

पूर्व सीबीएसई सचिव अनुराग त्रिपाठी का कहना है कि  कक्षा 10, 12 के परिणाम 13 से 17 मई, 2019 के बीच घोषित होने की संभावना है। सीबीएसई बोर्ड की परीक्षाओं का रिजल्ट बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट  पर जारी किया जाएगा। सीबीएसई बोर्ड की परीक्षाएं 15 फरवरी से शुरू हुई थी, परीक्षाएं 4 अप्रैल को समाप्त हुई हैं। इस साल कक्षा 10 और 12 के लिए 31 लाख स्टूडेंट्स ने रजिस्ट्रेशन कराया था। 

ऐसे कर पाएंगे चेक 

स्टूडेंट्स अपना रिजल्ट चेक करने के लिए बोर्ड की वेबसाइट cbse.nic.in और cbseresults.nic.in पर जाएं
वेबसाइट पर दिए गए Result के लिंक पर क्लिक करें
रोल नंबर भरकर सबमिट करें.
आपका रिजल्ट आपकी स्क्रीन पर आ जाएगा.
भविष्य के लिए आप अपने रिजल्ट का प्रिंट ऑउट ले पाएंगे। 


 

bharti

Advertising