CBSE 10th 12th Date Sheet 2020: जल्द जारी हो सकती है बोर्ड परीक्षाओं के लिए डेटशीट

Wednesday, Oct 30, 2019 - 09:29 AM (IST)

नई दिल्ली: सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकंडरी एजुकेशन यानि सीबीएससी बोर्ड की ओर से साल 2020 में 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षा में बैठने जा रहे छात्रों का इंतजार जल्द खत्म होने जा रहा है। बोर्ड 10वीं और 12वीं की परीक्षाओं के लिए डेटशीट जल्द जारी करने वाला है। सीबीएसई 15 फरवरी से बोर्ड परीक्षा के प्रैक्टिकल शुरू कर सकती है। जिन स्टूडेंट्स ने इस परीक्षा में हिस्सा लेना है वह विभाग की वेबसाइट पर जाकर एग्जाम की डेटशीट और एग्जाम से जुडी जानकारी चेक कर सकते है। सूत्रों की मानें तो बोर्ड ने साल 2020 की बोर्ड परीक्षा के ल‍िये डेटशीट तैयार कर ली है और वह नवंबर में कभी भी इसे जारी कर सकता है। 

गौरतलब है कि पिछले साल बोर्ड ने कई बदलाव क‍िए थे, जिसके बाद यह उम्‍मीद की जा रही है क‍ि साल 2020 में आयोजित होने जा रही बोर्ड परीक्षा के ल‍िये डेटशीट इस साल जल्‍दी ही जारी की जाएगी। साल 2019 से पहले सीबीएससी (CBSE) बोर्ड, मार्च में होने वाली बोर्ड परीक्षा के लिये जनवरी में डेटशीट जारी कर देता था। साल 2018 में 10वीं और 12वीं की डेटशीट 10 जनवरी को रिलीज की गई थी। इसी तरह साल 2017 में 9 जनवरी को और साल 2016 में 3 जनवरी को परीक्षा का शेड्यूल जारी क‍िया गया। 

ऐसे कर पाएंगे चेक 
छात्र 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षा 2020 की डेटशीट अपनी आधिकारिक वेबसाइट cbse.nic.in पर जाकर चेक कर सकते है। 


 

Riya bawa

Advertising