सीबीएसई ने किया नियमों में बदलाव, 12वीं के छात्रों के लिए बढ़ेगी परेशानी

Monday, Jan 02, 2017 - 02:14 PM (IST)

नई दिल्ली :  इस बार 12 वीं परीक्षा देने वाले छात्रों को एग्जाम की तैयारी के लिए कड़ी मेहनत करनी होगी क्योंकि सीबीएसई ( केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ) ने इस बार नियमों में बदलाव किय़ा है । इस नए नियम के बाद अगले साल रिजल्ट आने के बाद छात्र रिइवैल्यूएशन (पुनर्मूल्यांकन) या रिटोटलिंग के लिए आवेदन नहीं कर सकेंगे। बोर्ड ने 2017 के परीक्षाओं से यह व्यवस्था खत्म करने का फैसला लिया है।

अभी तक के नियमों के हिसाब से रिजल्ट जारी होने के 30 दिन के भीतर छात्र को री- चेकिंग या रिटोटलिंग का मौका मिलता था। इसके लिए बोर्ड बाकायदा शुल्क लेता था और आवेदन कराता था।

यह व्यवस्था खत्म होने से उन छात्रों के सामने मजबूत विकल्प खत्म हो जाएगा, जो किसी एक या दो विषय में महज कुछ अंक से फेल हो जाते हैं। फेल होने वाले छात्रों को दोबारा अपनी क्लास रिपीट करनी होगी। इसका कोई और विकल्प नहीं होगा। लेकिन बोर्ड की डिजिटल कापी देखने की सुविधा छात्रों के पास रहेगी।

Advertising