CBSE & ICSE Board  :टॉपर्स की कॉपियों को सैंपल बना कर होगी पढ़ाई

Sunday, May 19, 2019 - 03:50 PM (IST)

नई दिल्ली : सीबीएसई बोर्ड की ओर से लगातार शिक्षा के स्तर को ऊंचा उठाने का प्रयास किया जा रहा है। इसी क्रम में अब बोर्ड टॉपर्स की उत्तरपुस्तिका को सैंपल बना कर पढाई करवाएगा।सीबीएसई के साथ आईसीएसई बोर्ड भी इसे लागू करेगा। अभी तक बोर्ड की ओर से हर साल पेपरों के तीन महीने पहले सैंपल पेपर जारी करता है। जिसमें प्रश्न पत्र के पैटर्न की जानकारी देता है। लेकिन यह पहली बार है कि बोर्ड की ओर से टॉपर्स की आंसर शीट कोबच्चों को पढ़ने के लिए उपलब्ध करवाया जाएगा। गर्मी छुट्टी समाप्त होने के बाद इसकी पढ़ाई शुरू होगी। इससे संबंधित निर्देश जल्द ही स्कूलों को भेजा जायेगा। बोर्ड की मानें तो 9वीं से 12वीं तक की कक्षाओं में यह व्यवस्था लागू होगी। 9वीं और 10वीं में मैट्रिक और 11वीं-12वीं में प्लस टू के संकायवार टॉपर्स की कॉपी को सैंपल पेपर के रूप में दिये जायेंगे। 

होगा ये लाभ 

उत्तर लिखने के तरीके की जानकारी मिलेगी 

दो प्रश्न के उत्तर के बीच कितनी जगह छोड़ें, इसे जान पायेंगे 

स्टेपवाइज मार्किंग के लिए उत्तर लिखने का तरीका पता चलेगा 

जवाब देने में रफ वर्क करने की जानकारी मिलेगी 

हैंडराइटिंग पर अंक मिलते हैं, इसे छात्र समझेंगे

टॉपर्स की लिखावट को जान पायेंगे 
 

bharti

Advertising