सीबीएसई : फेल हुए स्टूडेंट्स को मिलेगा फिर से एग्जाम देना का मौका

punjabkesari.in Sunday, Oct 22, 2017 - 11:46 AM (IST)

नई दिल्ली : सीबीएसई बोर्ड ने स्टूडेंट्स को राहत देते हुए पिछले साल बोर्ड परीक्षा में फेल हुए छात्रों को फिर से एग्जाम देने का मौका दिया है। सीबीएसई ने कहा है कि अगर कोई स्टूडेंट् पिछले साल 10वीं या 12वीं का बोर्ड परीक्षा में फेल हो गया था तो एक बार फिर से एक रेग्युलर स्टूडेंट के तौर पर दोबारा परीक्षा दे सकता है। वह चाहे तो अपने ही स्कूल में या बोर्ड से मान्यता प्राप्त किसी अन्य स्कूल में ऐडमिशन ले सकता है। 

बोर्ड ने स्कूलों को नए निर्देश जारी करते हुए कहा, 'जो छात्र 2017 में दसवीं और बारहवीं में फेल हो गए थे वे रेग्युलर कैंडिडेट के रूप बोर्ड से मान्यता प्राप्त किसी भी स्कूल में फ्रेश ऐडमिशन ले सकते हैं।' गौरतलब है कि अब तक फेल छात्र सिर्फ प्राइवेट स्टूडेंट के तौर पर ही बोर्ड एग्जाम दे सकते थे। अगले साल बोर्ड परीक्षा मार्च की बजाय फरवरी में होने की संभावना है। इस बार परीक्षा 1 महीने में ही पूरी करा ली जाएगी।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News